भाजपा के टास्क फोर्स की पहली वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग मंगलवार को हुई। इसमें तमाम सुझावों व कोविड-19 के दौरान कामकाज को आसान बनाने की मसलों पर सभी ने सुझाव दिए। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछ लिया कि टास्क फोर्स की भूमिका क्या होगी। क्या वह प्रशासनिक व्यवस्था में सीधे कोई निर्देश दे सकेंगे।
विजयवर्गीय के इस सुझाव पर सीएम ने कांफ्रेंसिंग के दौरान कोई टिप्पणी नहीं की। संयोजक वीडी शर्मा समेत 11 सदस्यीय टास्क फाेर्स में बारहवें व्यक्ति के तौर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी दिल्ली से शामिल हुए। सहस्त्रबुद्धे ने सदस्यों से कहा कि उन्हें जो भी सुझाव व बातें ध्यान में आएं, उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं।