हेल्थ सर्वे

जहांगीराबाद कंटेनमेंट एरिया में कोरोना के कारण अब तक तीन लोगों (एस जगन्नाथ, राजकुमार यादव व अशफाक) की जान जा चुकी है, जबकि चार पॉजिटिव हैं। इस इलाके में मंगलवार को शिविर लगाकर करीब एक हजार लोगों के सुआब सैंपल लिए गए। दिनभर में 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। तीनों मृतकों के संपर्क में आए 500 लोगों को शासकीय क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं, ताकि इनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द आ सके। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का यहां के रहवासियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुघवार को 2000 सैंपल कलेक्ट करने का टारगेट रखा है। 



इन चारों विभाग की 17 टीमों के 80 से ज्यादा सदस्यों ने इस क्षेत्र का हेल्थ सर्वे किया। एक किमी का दायरा पूरी तरह सील कर दिया गया। नगर निगम के 50 कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सुबह 11 बजे इलाके में पहुंची टीमों ने रहवासियों की इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच की। सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश की शिकायत को लेकर उनसे सवाल किए गए।